भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 14 संक्रमितों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1259 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. खुर्दा में सर्वाधिक तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो भुवनेश्वर से हैं. जानकारी के अनुसार, संबलपुर जिले में एक 81 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस, एकेआई, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. मयूरभंज जिले में 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. इसी जिले में एक 81 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गंजाम जिले में 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है. भुवनेश्वर में 76 व 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है. 76 वर्षीय महिला एचटीएन, हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी. खुर्दा जिले में 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था.
सुंदरगढ़ में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. इसी जिले में और एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. बरगढ़ जिले में 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नुआपड़ा में 64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. इसी जिले में एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. केंदुझर में 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो कि ब्रोन्कियल अस्थमा, मनोरोग से भी पीड़ित था. इसी जिले में एक अन्य 36 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो कि डिस्लिपिडिमिया, एचटीएन से भी पीड़ित था.