ढेंकानाल. जिले की टाउन थाना पुलिस ने डकैती के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर अवैध हथियार रखने का आरोप भी लगा है. आरोपियों की पहचान कुंजकांटा निवासी सिद्धांत मिश्र (22) और प्रशांत साहू (35), कंचन बाजार निवासी सौम्य रंजन साहू (19) और गुडियानाली निवासी सत्यजीत प्रधान (28) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार (22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर) की रात को चार लोगों ने कठागड़ा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर गये और कर्मचारियों से पैसे की मांग की. फिलिंग स्टेशन के एक कर्मचारी ने इसकी सूचना मोबाइल पीसीआर वैन को दी तो वे फरार हो गये. अगली सुबह पेट्रोल पंप के मालिक ने इस मामले में टाउन पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया. जांच के दौरान इन चारों की भागीदारी पायी गयी और उन पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें अदालत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तलवार, तीन मोटरसाइकिलें, कई मोबाइल फोन और मिर्च पाउडर के चार पैकेट जब्त किए हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …