
नवरंगपुर. सोमवार को नवरंगपुर जिले के चांदहांडी घाट के पास एक ऑटोरिक्शा के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. ये सभी लोग मरने एक व्यक्ति के 10वें श्राद्ध अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान यह आटोरिक्शा पलट गया. जानकारी के अनुसार, घायलों में तीन से चार बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए झारियागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
