-
मौत का कारण तलाशने में जुटी पुलिस
संबलपुर। बुर्ला के वनआर कालोनी में एक 21 दिन के नवजात कन्या की संदिग्ध हालात में मौत और फिर आनन-फानन में उसकी लाश को दफनाए जाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मुहल्ले के लोगों की सूचना पर बुर्ला पुलिस ने मामले की सिरे से छानबीन आरंभ किया है। जांच के तहत निधन के दो दिन बाद उस नवजात की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले को लेकर बुर्ला शहर में उत्सुकता का माहौल बन गया है। लोग उस शिशु की मौत के कारणा को जानने के लिए काफी बेसब्र नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बुर्ला के वनआर कालोनी निवासी कार्तिक गंड के नवजात शिशु कन्या परसों रात अपने मां के साथ सोई थी। सुबह जब घर के सदस्यों की आंख खुली तो उसे मासूम बच्ची की मौत हो चूकी थी। विडंबना का विषय यह है कि बच्ची की मौत की जानकारी होने के बाद भी घर के सदस्यों ने न उसे अस्पताल ले जाना उचित समझा और न ही पुलिस को मामले की सूचना दिया। आनन-फानन में उन्होंने शिशु को पास के ही एक सुनसान जगह पर दफना दिया। जब बुर्ला पुलिस को इस गतिविधि की खबर मिली तो उसने मामले की छानबीन आरंभ किया और जांच के लिए शिशु की लाश को कब्र से बाहर निकाला है। बुर्ला पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमॉटम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की असलियत सामने आएगा, तथा आगे की कानूनी कार्रवाई भी आरंभ की जाएगी। खबर लिखे जानेतक मामले पर छाया धूंध छंट नहीं पाया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
