
अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
वनवासी और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए वन बंधु परिषद्-राष्ट्रीय महिला समिति द्वारा 19 से 23 ऑक्टूबर तक लाइफस्टाइल आनलाईन एग्जीबिशन एकल एक्सपोजिशन का आयोजन किया गया है. इसे EKALFTS.COM पर देखा जा सकता है. चेन्नई निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष लताजी मालपानी तथा इंदौर निवासी राष्ट्रीय सचिव विनीता जाजू ने बताया कि यह पांच दिवसीय एग्जिबिशन है, जो दिन रात चलेगी. इसमें डिजाइनर, एंटरप्रेन्योर्स, मैन्युफैक्चरर्स, होलसेलर्स, चेन स्टोर वाले, चित्रकार, शिल्पकार सभी ने भाग लिया है. इस एग्जीबिशन में सभी के सामानों की 25 फोटो ऑनलाइन प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई जा सकेगी. इसमें कपड़े, ज्वेलरी, होम डेकोर, हैंडीक्राफ्ट, आयुर्वेदिक व ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, स्टेशनरी, किचन ह़ॉब, चिमनी, मिठाई, नमकीन उत्पाद सहित विभिन्न श्रेणियों के सामान प्रदर्शित किए जाएंगे. सभी प्रदर्शनी कर्ताओं के व्हाट्सएप नंबर उनके स्टाल के साथ डिस्प्ले पर रहेंगे, जिससे कस्टमर उन से डायरेक्ट संपर्क कर खरीदारी कर सकेंगे. वन बंधु परिषद्- राष्ट्रीय महिला समिति ने इस कोरोना काल में सभी को दिवाली की शॉपिंग करने का बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान किया है. नायाब वस्तुएं कम दामों में इस एग्जीबिशन के माध्यम से खरीद सकते हैं. 200 से भी अधिक प्रदर्शनकारियों का सामान एक साथ देखने का यह अनूठा अवसर है. बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी इस एकल एक्सपोजिशन का उद्घाटन करेंगी. 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उनका सन्देश प्रसारित होगा. एकल अभियान द्वारा 100000 से भी अधिक गांव में एकल विद्यालयों के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. इस एग्जीबिशन से प्राप्त धनराशि भी वनवासी और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए एकल विद्यालयों के माध्यम से उपयोग में ली जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		