भुवनेश्वर. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. खासकर महिलाओं के साथ उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. राज्य में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. मुख्यमंत्री स्वयं गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और वह इसमें पूर्ण रुप से विफल रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग करते हुए मास्टर कैंटिन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के पुतला फूंका. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी के मामले में ओडिशा देश में पहले स्थान पर है. एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश संयोजक यासिर नवाज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुरेश राउतराय, मनोरंजन दास, चिन्मय सुंदर दास व अन्य नेता उपस्थित रहे.
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …