-
संगरोध केंद्र से 1274 तथा स्थानीय संक्रमण के 922 मामले
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना के 2196 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 1274 तथा स्थानीय संक्रमण के 922 मामले हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार राज्य में और 2850 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 4001065 जांच हो चुकी है तथा कुल 266345 संक्रमितों की संख्या है. कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 241385 है तथा राज्य में अब भी 23786 मामले सक्रिय हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 107, बालेश्वर में 104, बरगढ़ में 80, भद्रक में 16, बलांगीर में 71, बौध में 32, कटक में 175, ढेंकानाल में 33, गजपति में सात, गंजाम में 13, जगतसिंहपुर में 86, जाजपुर में 113, झारसुगुड़ा में 71, कलाहांडी में 94, कंधमाल में 34, केंद्रापड़ा में 82, केंदुझर में 67, खुर्दा में 259, कोरापुट में 29, मालकानगिरि में 38, मयूरभंज में 119, नवरंगपुर में 50, नयागढ़ में 20, नुआपड़ा में 108, पुरी में 77, रायगड़ा में 14, संबलपुर में 37, सोनपुर में 70, सुंदरगढ़ में 140 तथा स्टेट पूल में 50 पाजिटिव पाये गये हैं.