भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर शहर में बीते 24 घंटों में 253 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से 73 संगरोध केन्द्रों से हैं तथा 180 स्थानीय संपर्क के कारण संक्रमित हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में 299 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस दौरान चार मरीजों की मौत हुई है. नये संक्रमितों को मिलाकर भुवनेश्वर में कुल 26,536 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 23,166 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. अभी भी शहर में 3,222 सक्रिय संक्रमित हैं. अभी तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …