तन्मय सिंह, राजगांगपुर
क्षेत्र में हरियाली को बनाये रखने की कवायद के तहत फलदाल पौधों का रोपण यहां किया जा रहा है. कुत्रा ब्लॉक अंतर्गत कंधईमुंडा पंचायत में बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के किनारे कीरिंग शेरा गांव से गोलेईपाड़ा गांव तक ट्री एंड अग्रि एनजीओ विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोप रहा है. इस पहल की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं. कुत्रा ब्लॉक के चेयरमैन प्रयागलता लाकड़ा की उपस्थिति में एनजीओ फलदार पौधों को रोप रहा है. एनजीओ के अध्यक्ष लक्ष्मी दास मिरिक ने बताया कि अभी तक 500 से अधिक फलदार पौधे सड़क के किनारे रोपकर उसकी पुरी सुरक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का अनुदान अगर हमें मिले तो इस तरह की पहल आगे भी हम करते रहेंगे. इस मौके पर उपस्थित कुत्रा ब्लॉक की चेयरमैन प्रयागलता लाकड़ा ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, इस एनजीओ को सहायता करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर एनजीओ के सचिव जाकिम टोप्पो, कोषाध्यक्ष ललिता मिरिक के साथ-साथ गांव वालों ने भी पौधरोपण में हाथ बटाया.