भुवनेश्वर. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनूप साहू के नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट खोले जाने के खबर सामने आने के बाद अब भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर डा सुधांशु षड़ंगी के नाम पर फेक फेसबुक एकांउट खोल कर लोगों से पैसे मांगने के मामला सामना आया है. पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी को इस मामले में जानकारी होने के बाद उन्होंने लोगों को इसे लेकर सचेत किया है. उन्होंने कहा है कि कोई उनके नाम पर फेक अकाउंट खोल कर धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहा है. उनके फोटो के साथ ऐसे किसी भी एकाउंट में पैसे देने के अनुरोध करने वाले संदेश का उत्तर न दें क्योंकि वह उनका एकाउंट नहीं है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …