-
ओडिशा की ओर हो सकता है अग्रसर
-
दो तीन दिनों के बाद डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में इन दिनों अक्सर निम्न दवाब का क्षेत्र बन रहा है. फिलहाल बने निम्न दवाब के क्षेत्र के कारण ओडिशा के कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है और आगे भी होने की संभावना प्रबवल है. भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उससे सटे ओडिशा तट पर मौजूदा कम दबाव का क्षेत्र व्यापक वर्षा का कारण बनेगा. पूर्वानुमान में कहा गया है कि ओडिशा में छह अक्टूबर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की गरज के साथ हल्की आंधी चल सकती है. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम और मेघालय में भी ऐसा ही मौसम रहेगा. इस बीच आईएमडी ने कहा कि एक नया निम्न दबाव वाला क्षेत्र बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर लगभग 9 अक्टूबर को बनने की संभावना है. यह ओडिशा और उत्तर आंध्र के तटों की ओर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. दो-तीन दिनों के बाद डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इसके प्रभाव में 11-13 अक्टूबर, 2020 तक ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में वर्षा बढ़ने की संभावना है.