भुवनेश्वर । मंगलवार सुबह कंधमाल जिले के एक सूचना अधिकार कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक सूचना अधिकार कार्यकर्ता का नाम अभिमन्यु पंडा है तथा मंगलवार सुबह साढे़ सात बजे कंधमाल जिले के बालिगुड़ा में उनके घर के सामने ही दो बाइक सवार लोगों ने गोली मार कर हत्या की और उसके बाद वे वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोगों ने दोषियों को तत्काल पक़ड़ने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंडा बालिगुड़ा के पात्र साही में अपने घर के सामने सुबह खड़े थे। तभी दो बाइक सवार लोग वहां पहुंचे तथा श्री पंडा पर गोली चलायी। पंडा के सीने में गोली लगी। इसके तुरंत बाद बालिगुड़ा स्थित अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। वहां उनके चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि सूचना अधिकार कानून के तहत विभिन्न जानकारियां मांगने के कारण उन्हें पहले भी धमकी दी जा चुकी थी ।इस घटना के बाद बालिगुड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच का काम शुरु किया है। इस घटना के बाद स्थानीय इलाके में दहशत के साथ साथ गुस्सा भी दिखा। लोगों ने हत्यारों को पकडने की मांग को लेकर धरना भी दिया।
Check Also
महाप्रभु श्री जगन्नाथ की धरती पर कवियों ने शब्दों में गढ़े विश्व एकता के संदेश
राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …