संबलपुर। कोल इंडिया अध्यक्ष अनिल कुमार झा एवं कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव वीके तिवारी ने एमसीएल मुख्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में महानदी कोलफील्डस लिमिटेड की कार्य निष्पादन की समीक्षा की। एमसीएल की नकारात्मक वृद्धि पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि कोल इंडिया को दैनिक 20 लाख टन शुष्क इंधन की आवश्यकता है, उसे पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए कार्य निष्पादन में सुधार लाने की आवश्यकता है। श्री झा ने कहा कि हमें एक दिसंबर के दिन रात एक करके दैनिक दो मिलियन टन कोयले का उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकी 31 मार्च 2020 तक लक्ष्य हासिल करने में हम कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर से स्थिति अनुकुल में है, इसलिए हमें नकरात्मक वृद्धि स्वीकार करना है। हमें लक्ष्य हासिल करना ही है, ताकी हम कोयले के आयात को रोक सकेंगे। एमसीएल के उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि के प्रति सराकर की चिंता को देखते हुए कोयला मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री तिवारी ने कहा कि एमसीएल के कार्यप्रणाली को स्पष्ट रूप से देखा जा रहा हे तथा मुझे उम्मीद है कि इस समीक्षा बैठक उत्पादन में वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी। एमसीएल का कार्य निष्पादन जो सामान्य हड़ताल और लंबे समय तक मानसून के कारण प्रभावित रहा, वह 15 नवंबर 2019 से एमसीएल की कोयला उत्पादन में अभिवृद्धि देखी जा रही है। एमसीएल की सीएमडी बीएन शुक्ला ने कहा कि राज्य प्रशासन के सहयोग और एमसीएल के कर्मचारियों की कर्तव्यपरायण से एमसीएल राष्ट्र की उर्जा आपूर्ति की मांग को पूरा करने में जरूर सक्षम होगा।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …