कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 157 लोगों से जुर्माना वसूला है. कटक के डीसीपी ट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 884 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 502 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है.
Check Also
पीबीडी की तरह ओडिशा में कई आयोजन करेगा विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्री ने जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन के लिए माझी की …