संबलपुर। मंगलवार की सुबह लक्ष्मीडुंगरी के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम हृदानंद प्रधान बताया गया है। मृतक स्थानीय लक्ष्मीडुंगरी मुहल्ले का रहनेवाला था। मामले की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …