-
सीबीआई जांच की मांग को लेकर नगर कांग्रेस सभापति बैठे आमरण अनशन पर
अमित मोदी, अनुगूल
अनुगूल जिला समेत राज्य में हो रही तथाकथित आरटीओ की पेशेवर दलाली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. नगर कांग्रेस सभापति सुदीप मिश्र समेत चार युवा यहां आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-55 के किनारे एक टेंट लगा कर यह चारों युवा शहर की समस्याओं और दलाली की जांच की मांग कर अनशन कर रहे हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, नगर कांग्रेस की तरफ से जिलाधिकारी के नाम पर एक ज्ञापन अतिरिक्त जिलापाल को 22 सितंबर को सौंपा गया था. मांगों पर कोई समाधान न होने पर आमरण अनशन का रास्ता इन्होंने चुना है. कल सुबह करीब 11 बजे क्रांतिकारी युवाओं में जोश भरने के लिए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप माझी भी पहुंचे थे. उनके आते ही अनशन शुरू हुआ. इनकी मांगों में आरटीओ के नाम पर हो रही पेशेवर दलाली की सीबीआई जांच कराना प्रमुख है. इसके सबूत भी जिलाधिकारी को सौंपा जा चुका है. इसके साथ ही आरोप है कि स्थानीय तामड़ा (तालचेर-अनुगूल डेवलपमेंट अथारिटी) के दफ्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण कुछ प्रभावशाली लोग तथा बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में शहर में नाले की समस्या दिखाई देगी. इस लिए तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के साथ-साथ निर्माणाधीन इमारतों में कार्य से बंद करवाने की मांग की गयी है. आखिर मांग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-55 स्थानीय बनरपाल से लेकर बड़केरा तक पूरी तरह से खराब हो चुका है. इस रास्ते पर हर रोज लाखों लोगों की अवाजाही होती है. इस रास्ते की मरम्मत की मांग की गयी है. इन मांगों को लेकर बेमियादी अनशन पर सुदीप के साथ-साथ रस्मी रंजन साहू, फारूक अहमद और बापूजी प्रधान बैठे हैं. शहर की समस्याओं पर इनके अनशन को शहरवासी भी समर्थन कर रहे हैं. इस अशन में क्रांतिकारी युवाओं में जोश भरने के लिए जिला कांग्रेस सभापति विप्लव जेना, कांग्रेस नेता संग्राम मिश्र, अम्बिका भट्ट व सुनील प्रधान भी पहुंचे थे.