-
भारतीय पर्यटन विभाग ने मनाया दो दिवसीय पर्यटन पर्व
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
भारतीय पर्यटन विभाग, भुवनेश्वर ने दो दिवसीय पर्यटन पर्व-2020 मनाया. 29 सितंबर को सायंकाल भारत पर्यटन, भुवनेश्वर ने वेबिनार के माध्यम से ‘ओडिशा के आर्ट एण्ड आर्टिटेक्चर’ विषयक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया. इसके माध्यम से अपने कार्यालय की ओर से दूसरी शाम भी पर्यटन पर्व : 2020 मनाया, जिसमें वक्ता के रुप में सहयोग दिया पंचानन्द सामल, प्राचार्य, धौली कालेज आफ आर्ट एण्ड क्राफ्ट, भुवनेश्वर ने. दो दिवसीय समारोह के पहले दिन 28 सितंबर को वेबिनार के माध्यम से वक्ता थे सेफ अजय साहू, इण्डियन मास्टर सेफ एण्ड कुशिन एम्बेस्डर. इस संगोष्ठी में अनेक विदेशी, भारतीय तथा ओडिशा पर्यटनप्रेमी वक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की सहायक निदेशिक एमएस रश्मि सोनिया तिर्की ने मोडरेटर के रुप में बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर वेबिनार के माध्यम से हिन्दी दिवस भी शानदार तरीके से मनाया, जिसमें वक्ता के रुप में हिन्दीसेवी अशोक पाण्डेय ने योगदान दिया. वहीं दो दिवसीय पर्यटन पर्व 2020 के में वक्ताओं ने ओडिशा की कला और संस्कृति के साथ-साथ ओडिशा के सभी पर्यटन स्थलों आदि को बचाये रखने और उनकी श्रीवृद्धि की सिफारिश की. पंचानन्द सामल ने निर्धारित विषय पर प्रकाश डालते हुए अतुल्य भारत की वास्तविक पहचान बन चुके भारत पर्यटन की अनेकानेक विशेषताओं को भी रेखांकित किया, जिसके तहत भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की ओर से सहायक निदेशिक रश्मि सोनिया तिर्की द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों की सराहना की.