-
बालेश्वर से बस्ती उन्नतिकरण योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

भुवनेश्वर. आगामी तीन सालों में राज्य की समस्त झुग्गी बस्तियां आदर्श कोलोनी होंगी. सोमवार को बालेश्वर से बस्ती उन्नतिकरण योजना का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बस्तियों में बिजली पानी व अन्य मौलिक सुविधाएं विकसित करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. इस अवसर पर उन्होंने बालेश्वर की 41 बस्तियों के 2054 लोगों को व पूरे राज्य के 1,05,000 लैंड एंनटाइटलमेंट सर्टिफिकेट वितरण अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना, विभाग के सचिव जी माथिभातनन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. लोक सेवा सदन में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि राज्यभर में सभी मलिन बस्तियों को सभी बुनियादी नागरिक सुविधाओं के साथ आदर्श घरों में बदल दिया जाएगा. महान ओड़िय़ा साहित्यकार फकीर मोहन सेनापति की जन्मस्थली बालेश्वर से स्लम विकास की महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब झुग्गी-झोपड़ीवासी जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कोविद के खिलाफ लड़ाई से लेकर शहर के विकास की गतिविधियों तक में योगदान दे रहे हैं. इसलिए उनके पास अपने स्वयं के विकास का समान अधिकार है. उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई योजना बिजली आपूर्ति, पीने योग्य पानी, सड़क और सामुदायिक केंद्रों में सुधार के साथ-साथ आजीविका वृद्धि के अवसर पैदा करने की परिकल्पना करती है. इस योजना को तुरंत राज्यभर में 1000 झुग्गी क्षेत्रों में ले जाया जाएगा. नवीन ने यह भी उल्लेख किया कि ओडिशा सरकार के “जग मिशन” कार्यक्रम ने पूरे देश में इतिहास रचा है. इसने वैश्विक ध्यान भी आकर्षित किया है. मुख्यमंत्री ने बालेश्वर में 41 मलिन बस्तियों के 2054 लाभार्थियों को लैंड एंनटाइटलमेंट सर्टिफिकेट सौंपे. इससे पहले ओडिशा के 60,000 झुग्गियों में रहने वाले लोगों को लैंड एंनटाइटलमेंट सर्टिफिकेट दिया गया है. अगले तीन महीनों में, 1,65,000 से अधिक लाभार्थियों को लैंड एंनटाइटलमेंट सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा. विशेष रूप से राज्यभर में 101 नगरपालिका क्षेत्रों की 1718 मलिन बस्तियों में रहने वाले 4.5 लाख झुग्गियों को लैंड एंनटाइटलमेंट सर्टिफिकेट से लाभान्वित किया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
