Home / Odisha / राजधानी में खुला निःशुल्क मारवाड़ी सोसाइटी कोविद-19 हेल्पलाइन

राजधानी में खुला निःशुल्क मारवाड़ी सोसाइटी कोविद-19 हेल्पलाइन

  • मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की ऐतिहासिक पहल

  • आनलाइन सलाह देने के लिए उपलब्ध हैं तीन डाक्टर – संजय लाठ

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

पिछले लगभग 6 महीनों से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित है. ऐसे में सितंबर माह में तेजी से पांव फैला रहे कोरोना की रोकथाम के लिए तथा मरीजों की निःशुल्क सहायता के लिए मारवाड़ी सोसाइटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की ऐतिहासिक पहल पर गत सप्ताह से भुवनेश्वर मारवाड़ भवन में एक मारवाड़ी सोसाइटी कोविद-19 हेप्पलाइन खोला गया है. इसके संयोजक किशन खण्डेलवाल को बनाया गया है. सोसाइटी का कोविद-19 केयर हेप्ललाइन ओडिशा सरकार एवं भुवनेश्वर नगर निगम के आवश्यक परामर्श के उपरांत खोला गया है, जिसमें मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर समेत अनेक समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है. अध्यक्ष संजय लाठ के अनुसार, सोसाइटी के नवनिर्मित कोविद-19 हेल्पलाइन सेंटर के पास  अनेक समाजसेवियों के सौजन्य से कुल पांच आक्सीजन की मशीनें उपलब्ध हैं, जो स्थानीय मारवाड़ भवन में रखी गई हैं. सेंटर पर ऑनलाइन तीन अनुभवी डाक्टर, डाक्टर रमेश गोयनका, डाक्टर आदित्य धानुका और डाक्टर प्रज्ञा प्रियदर्शिनी प्रतिदिन शाम 4.00 बजे से लेकर 6.00 बजे तक ऑनलाइन निःशुल्क सलाह देते हैं. हेल्पलाइन का लाभ अनेक लोग उठा रहे हैं. सेंटर के संयोजक किशन खण्डेलवाल ने अनुसार, भुवनेश्वर में तेजी से बढ़ते कोराना संक्रमण के वक्त सोसाइटी का एक निःस्वार्थ सेवा से जुड़ा कदम सचमुच सराहनीय है, जिसमें सोसाइटी के प्रत्येक पदाधिकारी तथा प्रत्येक सदस्य सहयोग उनको मिल रहा है. उनके अनुसार अनेक स्वयंसेवी संगठन भी अपनी-अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं, जिनमें कोविद-10 टेस्टिंग से जुड़े जेनेक्स से लेकर ऑन पेमेण्ट शुद्ध शाकाहारी खाना उपलब्ध करानेवाले ‘माता की रसोई’आदि शामिल हैं.

स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ

1.Dr. Ramesh Goenka (MD Medicine) M. 9437001754.

2.Dr. Aditya Dhanawat (MD Medicine/Physician) M. 9040040900.

3. Dr.Pragyan Priyadarshini (Pulmonologist) M. 9437406764.

भोजन के लिए

Mr.Mukesh Agarwal. Ph 7749832407. Watsapp 8249006965.

जांच के लिए

Mr Kishan Khandelwal – 9437572413

अन्य सहयोग या जानकारी के लिए

Mr. O P Mishra 9437034093

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *