-
संगरोध से 2309 तथा स्थानीय संक्रमण के 1613 मामले पाये गये
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3922 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से संगरोध से 2309 तथा स्थानीय संक्रमण के 1613 मामले शामिल हैं. यह जानकारी ओडिशा सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. राज्य में 4761 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 31,11,766 लोगों की जांच हो चुकी है और कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 2,09,374 हो चुकी है. इनमें से 1,70,193 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा अब तक 38,331 मामले सक्रिय हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 200, बालेश्वर में 72, बरगढ़ में 154, भद्रक में 51, बलांगीर में 85, बौध में 48, कटक में 380, देवगढ़ में आठ, ढेंकानाल में 76, गजपति में 22, गंजाम में 39, जगतसिंहपुर में 123, जाजपुर में 103, झारसुगुड़ा में 109 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. कालाहांडी में 73, कंधमाल में 62, केंद्रापड़ा में 107, केंदुझर में 212, खुर्दा में 818, कोरापुट में 69, मालकानगिरि में 69, मयूरभंज में 149, नवरंगपुर में 40, नयागढ़ में 48, नुआपाड़ा में 114, पुरी में 184, रायगड़ा में 48, संबलपुर में 117, सोनपुर में 25, सुंदरगढ़ में 103, स्टेट पूल में 214 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं.