-
विमसार निदेशक का कार्यालय सील
-
वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय चार दिनों के लिए बंद
-
81 नए कोरोनों संक्रमितों की पहचान
संबलपुर. संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण का तांडव बदस्तुर जारी है. संबलपुर कोविद सेंटर में पुन: चार एवं वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के आइसोलेशन वार्ड में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, संबलपुर कोविद सेटर में मृत्युवरण करनेवालों में संबलपुर-फाटक इलाके की एक 70 वर्षीय वृद्धा, गोशाला की एक 85 वर्षीय वृद्धा, देवगढ़ के एक 67 वर्षीय वृद्ध एवं रायगढ़-छत्तीसगढ़ का एक 50 वर्षीय पुरूष शामिल है. इसी प्रकार विमसार के आईसोलशन वार्ड में मृतकों में राजगांगपुर-सुंदरगढ़ की एक 65 वर्षीय महिला एवं बलांगीर की एक 50 वर्षीय महिला शामिल है. विमसार निदेशक के कार्यालय में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गया है. इससे निदेशक के कार्यालय को सील कर दिया गया और पूरे कार्यालय को सीनेटाइज किए जाने का काम किया जा रहा है. दूसरी ओर बुर्ला स्थित वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. मामले की गंभीरता से देखते हुए विश्वविद्यालय को आनेवाले चार दिनों के बाद बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के 19 कर्मचारी कोरोना से ग्रसित हैं. उन्हें उनके घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है. शनिवार को संबलपुर जिला में पुन: 81 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. उनमें से अधिकांश लोगों को उनके निवास पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से बीमार लोगों को कोविड सेंटर स्थानांतरित किया गया है.