भुवनेश्वर – 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभय ने सोमवार शाम को कटक स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंच कर पुलिस निदेशक की जिम्मेदारी संभाल ली । अतंरिम डीजीपी सत्यजीत मोहंती से उन्होंने कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों पर श्री अभय ने कहा कि वह ‘मो सरकार’ कार्यक्रम को प्राथमिकता देंगे। शिकायतकर्ता थाने में कैसे अच्छी सेवा प्राप्त कर सकेंगे, इस पर उनका जोर रहेगा। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अच्छी जांच व शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस अच्छा बरताव करे, इस पर वह ध्यान देंगे। समाज के अंदर पुलिस विभाग लोकप्रिय हो इस दिशा में भी वह कार्य करेंगे। महिलाओं के प्रति हिंसा रोकना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगी। माफियाराज को समाप्त करने की दिशा में वह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फाइव टी कार्यकर्म तहत ओडिशा पुलिस को सेवा प्रदान करने के लिए उन्होंने एक रोडमैप तैयार किया गया है, जिस पर वह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ओडिशा में नक्सलवाद में कमी आयी है, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने की दिशा में पुलिस कार्य करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले माह राज्य सरकार ने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक बीके शर्मा को हटा कर अभय को पुलिस महानिदेशक के रुप में नियुक्त किया था। श्री शर्मा पर अनियमितता का आरोप लगा कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये गये थे। श्री अभय केन्द्रीय डेपुटेशन में होने के कारण सत्य़जीत महांति अंतरिम पुलिस महानिदेशक के रुप में कार्य कर रहे थे। श्री अभय नेशनल पुलिस अकादमी के निदेशक के रुप में कार्य कर रहे थे । सोमवार दोपहर को वह भुवनेश्वर पहुंचे थे ।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …