संबलपुर. जिला में तैनात कुछ विवादीय सहायक सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबलों का अन्यत्र तबादला कर दिया गया है. जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के विशेष दस्ते में काम कर रहे सहायक सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जहांगीर का तबादला रेंगाली थाना कर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बरेईपाली इलाके में संचालित एक जुआ अड्डा में पुलिस का छापा पड़ा था. इस दौरान अड्डे से जब्त रूपए को लेकर जहांगीर विवादों में आ गए थे. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और उनका तबादला रेंगाली थाना कर दिया है. इसी प्रकार चिपलिमा पुलिस चौकी प्रभारी सुशांत दास को माझीपाली पुलिस चौकी स्थानांतरित कर दिया गया है. माझीपाली पुलिस चौकी प्रभारी तपन प्रधान को चिपलिमा पुलिस चौकी का प्रभार सौंपा गया है. ट्रैफिक थाना में तैनात महिला कांस्टेबल संतोषिनी मिर्धा को सासन थाना स्थानांतरित कर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों संतोषिनी पर शराब का अवैध कारोबार करने का संगीन आरोप लगा था. ट्रैफिक थाना में तैनात कांस्टेबल शंकर महानंद को रेढ़ाखोल एवं प्रदीप बेहेरा को कुचिंडा स्थानांतरित कर दिया गया है.
वीरसेन प्रधान होंगे संबलपुर के नए एडीएम
मयूरभंज जिले के एडीएम वीरसेन प्रधान को संबलपुर का नया एडीएम नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि संबलपुर एडीएम सूर्य दास का सोनपुर तबादला हो जाने के बाद से ही यह पद रिक्त था. बताया जाता है कि बहुत जल्द श्री प्रधान अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार
धनुपाली पुलिस ने स्थानीय मोतीझरण इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सिरप की बोतलें एवं नशे की टेबलेट बरामद किया है. इस सिलसिले में मोहम्मद शमीम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि शमीम अर्से से कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है. धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
आपतिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े
धनुपाली पुलिस ने सरलाकानी इलाके से आपतिजनक हालत में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा गया है. दोनों बलांगीर जिले के दमकीपाली के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर उनके परिवार के हवाले कर दिया है. फिलहाल शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.