भुवनेश्वर. राजधानी स्थित शहीदनगर पुलिस ने बुधवार को 130 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इसे बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों में पुरी जिले में निकुंज जगदेव व धीरेन्द्र जयसिंह से बरामद किये गये ब्राउन शूगर की आनुमानिक मूल्य 13 लाख बतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन दोनों के सहयोग से इस ब्राउन शूगर को बालेश्वर से भुवनेश्वर लाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
