-
अग्निकांड के दौरान जान बचाने को सिखाये गये गुर

भुवनेश्वर. कटक के सदगुरु कोविद अस्पताल में आग लगने के एक दिन बाद अग्निशमन विभाग ने आज भुवनेश्वर के सम, कीम्स, और आदित्य अश्विनी अस्पताल के साथ-साथ कटक एससीबी में संभावित अग्निकांड के दौरान मरीजों को बचाने के लिए मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. इसके लिए अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अग्निकांड का रूप तैयार कर बकायदे बचने-बचाने का प्रशिक्षण दिया गया. उल्लेखनीय है कि कल दोपहर कटक शहर के जगतपुर स्थित सद्गुरु कोविद अस्पताल में एक बड़ी आग लग गई. आईसीयू में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट आग की संभावना जतायी गयी है. ओडिशा फायर सर्विस के कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने न केवल आग को बुझाने में मदद की बल्कि कर्मचारियों और 127 मरीजों की जान भी बचाई. इसे गंभीरता से लेते हुए आज उपरोक्त अस्पतालों में मॉक ड्रील किया गया, ताकि मरीजों की जान बचायी जा सके.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
