-
कोरोना काल में सदन को चलाने, प्रश्नकाल, शून्यकाल रहेगा या नहीं आदि विषयों पर होगी चर्चा
-
शनिवार व रविवार को विधानसभा की बैठकें चलेंगी
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले सर्वदलीय बैठक 25 सितंबर को आयोजित होगी. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में कोरोना काल में विधानसभा कैसे चलेगी, इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा. विधानसभा में प्रश्नकाल, शून्यकाल रहेगा या नहीं, इस पर चर्चा होने के साथ-साथ विधानसभा की कार्यवाही को लेकर गाइडलाइन के बारे मे भी चर्चा की जाएगी.
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष पात्र ने विधानसभा सत्र से पूर्व इसको लेकर तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ विधानसभा के सचिव दाशरथी सतपथी भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर से ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होकर आठ अक्टूबर तक चलेगा. 16वें विधानसभा के चौथे सत्र में कुल आठ कार्य दिवस रहेंगे. इसमें से सात सरकारी तथा एक गैर सरकारी कार्य दिवस होगा. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा. शनिवार व रविवार को विधानसभा की बैठकें चलेंगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति 13 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई है.