-
तीन बारूदी सुरंग किया गया नष्ट
मालकानगिरि. सीआरपीएफ के जवानों की सक्रियता के कारण आज यहां माओवादियों की साजिश विफल हो गयी और उनके तीन लैंडमाइन को निस्क्रिय कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालकानगिरि-तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र के कालबेरू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कम से कम तीन बारूदी सुरंगों का पता लगा और डिफ्यूज कर दिया गया. इससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान नक्सलियों का शिकार होने से बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि अर्द्धसैनिक बल के जवान गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि सीआरपीएफ कैंप से करीब 500 मीटर दूर ज़मीन में कुछ गड्ढे खोदे गये हैं. माओवादियों द्वारा लगाए गये तीन बारूदी सुरंगों का पता लगा. बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिन्होंने बारूदी सुरंगों को नष्ट कर दिया. सूत्रों ने कहा कि जवानों की सक्रिय निगरानी और गश्त ने पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों को काफी हद तक कम कर दिया है. इस क्षेत्र बड़ी शांतिपूर्ण बनी हुई है और किसी भी बड़ी घटना को रोकने के लिए एक सख्ती से सतर्कता बरती जा रही है.