प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी. पितरों के लिए पिंडदान पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. पितृपक्ष में महालया, आमवश्या तिथि में पितरों को पिंड अर्पित करने की परंपरा रही है, लेकिन कोरोना पावंदी को लेकर इसे भी जैसे-तैसे किया गया. पिंडदान करने के लिए पुरी पहुंचे लोगों ने कोरोना पाबंदी के चलते श्रीमंदिर बंद होने के कारण श्रीमंदिर के बाहर उत्तर दरवाजे के पास लक्ष्मी बाजार रोड पर अपने पितरों को पिंडदान अर्पित किया. इस दौरान सामाजिक दूरी और कोविद नियमों का पालन करते हुए देखा गया.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …