भुवनेश्वर । अपने घर में सोते समय विधायक ब्रज किशोर प्रधान को बाहर से ताला जड़कर कुछ लोगों ने उनके वाहन को फूंक दिया है । अनुगुल जिले में यह घटना घटी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालचेर के बीजद विधायक ब्रजकिशोर प्रधान अनुगुल जिले लके विक्रमपुर थाना क्षेत्र के नंदिरा गांव में स्थित उनके कैंप आफिस में सो रहे थे। शनिवार देर रात लगभग दो बजे कुछ लोग उनके कैंप आफिस पर बाहर से ताला जड़ दिया तथा बाहर खडे उनके फर्चुनर मं आग लगा दी। विधायकों के समर्थकों को इसके सूचना मिलने के बाद वे ताला तोड कर उन्हें बाहर निकाला।
इस घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है और उसका कारण क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाय़ी है। लेकिन व्यावसाय़िक या राजनैतिक शत्रुता इसके पीछे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबध में थाने में लिखित शिकायत किये जाने के बाद विक्रमपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु की है। उल्लेखनीय है कि तालचेर के विधायक के साथ इस तरह की पहली घटना नहीं हैं । इससे पहले भी उनके भुवनेश्वर स्थित सरकारी आवास में भी तोड़फोड़ किया जा चुका है ।
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …