Home / Odisha / कोरोना- सक्रिय मामलों को लेकर ओडिशा देश में छठे स्थान पर

कोरोना- सक्रिय मामलों को लेकर ओडिशा देश में छठे स्थान पर

  • महाराष्ट्र शीर्ष पर कायम 280138 मामले

भुवनेश्वर. कोरोना के सक्रिय मामलों के लिहाज से ओडिशा देश में छठे पायदान पर आ गया है. पीआईबी के आंकड़ों के अनुसार, प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र में 280138, द्विती स्थान पर कर्नाटक में 97834, तृतीय स्थान पर आंध्र प्रदेश में 95733, चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश में 67955, पांचवें स्थान पर तमिलनाडु में 47110 सक्रिय मामले हैं. इस छठे स्थान पर ओडिशा आ पहुंचा है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के आंड़कों के अनुसार ओडिशा में 34849 मामले सक्रिय हैं.

पीआईबी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रतिदिन 70,000 से अधिक मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. उच्च और सटीक परीक्षण के माध्यम से रोगियों की प्रारंभिक पहचान कर केंद्रित उपायों की बदौलत उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधाय मुहैया कराई जा रही है, जिसकी वजह से परिणाम सामने आ रहे हैं. पीआईबी के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 78,399 रोगी ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 3,702,595 तक पहुंच गई है, जिसकी बदौलत रिकवरी दर 77.88 फीसदी तक पहुंच गया है. ठीक हुए नए मामलों में से 58% मामले पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 13,000 से अधिक रोगियों के ठीक होने का सिलसिला जारी है, जबकि आंध्र प्रदेश में एक दिन में 10 हजार से अधिक मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 94,372 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 22,000 से अधिक मामले हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 9,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

पांच राज्यों से लगभग 57% नए मामले सामने आए हैं. इन राज्यों का रिकवर होने वाले नए मामलों में भी 58% का योगदान है. देश में कुल सक्रिय मामले 9,73,175 हैं. महाराष्ट्र में 2,80,000 से अधिक मामले हैं और कर्नाटक में 97,000 से अधिक मामले हैं. देश में कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्यों का योगदान 60 फीसदी है. महाराष्ट्र (28.79%), कर्नाटक (10.05%), आंध्र प्रदेश (9.84%), उत्तर प्रदेश (6.98%) और तमिलनाडु (4.84%) इसमें शामिल हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,114 मौतें दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 391 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कर्नाटक में 94 मौतें हुई हैं, जबकि इसके बाद तमिलनाडु में 76 मौतें हुई हैं.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *