-
लोगों से सहयोग की अपील
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम ने अपने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यापक पैमाने पर डोर-टू-डोर मेगा हेल्थ स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया है. स्क्रीनिंग टीमें इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑस्मेटर से सुसज्जित हर घर का दौरा कर रही हैं. इस दौरान वह हर में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्विटर पर दी है. साथ ही बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वह इस जांच अभियान में सहयोग करें. उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में इन दिनों कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. इसके लिए बीएमसी ने कई जगहों पर स्थायी कोविद जांच केंद्र भी स्थापित किया है. लोगों से स्वतः जाकर जांच कराने की अपील की गयी है.