भुवनेश्वर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर शनिवार शाम को भुवनेश्वर पहुंचे। वायुसेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति बीजू पटनायक हवाई अड्डे पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सांसद जुएल ओराम, अपराजिता षडंगी, राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी, पुलिस महानिदेशक सत्यजीत मोहंती ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इसके बाद वह राजभवन पहुंचे। राजभवन में वह रात्रियापन करने के बाद रविवार को राष्ट्रपति दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रविवार की सुबह राष्ट्रपति खुुर््दा जिले के बरुणेई स्थित पाइक विद्रोह के स्म़ृति स्थल का शिलान्यास करेंगे । केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस स्मृतिस्थल का निर्माण किया जा रहा है ।इसके बाद राष्ट्रपति भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय जाएंगे व वहां विश्वविद्यालय के प्लैटिनम जुबुली के लिए एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे । रविवार शाम को ही वह वापस लौट जाएंगे। राष्ट्रपति के भुवनेश्वर दौरे को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये हैं ।
Home / National / राष्ट्रपति भुवनेश्वर पहुंचे, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री ने किया स्वागत
Check Also
उत्कर्ष ओडिशा में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 34 देशों के राजदूतों से की मुलाकात ओडिशा के औद्योगिक अवसरों …