Home / Odisha / विश्वविद्यालय कानून संशोधन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

विश्वविद्यालय कानून संशोधन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

  • मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

भुवनेश्वर. राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय कानून संशोधन संबंधी निर्णय के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को उत्कल विश्वविद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. परिषद ने कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के इस निर्णय को वापस लेने की मांग की. इस अवसर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी पुतला फूंका. इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री संबित प्रसाद राउत ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय कानून संशोधन के नाम पर विश्वविद्यालय की स्वायत्तता व शैक्षणिक परिवेश को समाप्त करने कोशिश कर रही है. परिषद इसकी निंदा करती है तथा इसे वापस लेने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि नई  राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को स्वायत्तता देने की जहां बात कर रही है, वहीं राज्य सरकार इसके उलट कार्य कर रही है. विश्वविद्यालय के कुलपतियों के अधिकारों को संकुचित करने व उन्हें पंगु बनाने की राज्य सरकार साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के अध्यापकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय द्वारा न कर ओपीएससी के जरिये किये जाने के निर्णय का भी परिषद विरोध करती है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में सिनेट के जरिये छात्रों के साथ सहभागिता होती है. सिनेट के चुनाव को सही रुप से परिचालन करने के बजाय सिनेट की भूमिका को समाप्त करने के निर्णय का भी परिषद विरोध करती है. इस कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मलिक, सुधांशु साहू, शुभस्मिता दास व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

1,396 करोड़ का बैंक लोन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

    भुवनेश्वर के खनन कारोबारी के दो लॉकर भी फ्रीज     लग्जरी गाड़ियां, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *