
पुरी. जिला में कोरोना के विस्तार को देखते हुए सभी विभागों में जोरदार तैयारियां पुख्ता करते हुए विभिन्न अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का परिदर्शन का कार्य शुरू कर दिया है. इस दौरान जिला सत्र जज व विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विद्युत कुमार मिश्र ने अपने पदाधिकारियों के साथ पहले पुरी जेल गये और जेल अधिकारी, निरीक्षक और कैदियों को कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक जागरूकता संदेश दिया. वैसे ही नीमापड़ा कारागार में पहुंचकर वहां पर आवश्यक निरीक्षण करने के बाद मास्क और कैदियों में सामाजिक दूरी रखने और साफ-सफाई के कार्यों पर जोर दिया. इस समय जेल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसका मुख्य उद्देश्य जेल परिसर में रहे कैदियों को कोरोना महामारी के बारे में समझाना और इसके संभावित विस्तार को रोकना था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
