भुवनेश्वर. कलाहांडी-कंधमाल सीमापर सीकी जंगल में बुधवार में माओवादियों के साथ गोलीबारी में शहीद हुए एसओजी के जवान सुधीर टुड़ू का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव मयूरभंज जिले में शुलियापदा थाना के बाघडा पंचायत के सानभदुआ गांव में किया गया. सुबह एक विशेष गाड़ी से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. वहां पर उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ राज्य सरकार के राजस्व मंत्री सुदाम मारांडी, मयूरभंज के जिलाधिकारी विनीत भारद्वाज, आरक्षी अधीक्षक स्मिथ पी परमार समेत जिले में वरिष्ठ अधिकारी तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इन लोगों ने अंतिम दर्शन करने के बाद तोप सलामी दी गई. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान शहीद अमर रहे के नारे गूंज रहे थे. उल्लेखनीय है कि माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में पांच माओवादियों की मौत होने के साथ दो जवान शहीद हो गये थे. इसमें एसओजी के सुधीर कुमार टुडू (मयूरभंज) व देवाशीष सेठी (अनुगूल) शहीद हो गये थे. कलाहांडी के आरक्षी अधीक्षक बी गंगाधर ने बताया कि इसमें एक एसओजी जवान भी घायल गो गया है. इस घटना के बाद दोनों जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा तलाशी अभियान को तेज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से माओवादियों के शवों के साथ-साथ दो एसएलआर बंदूक व चार देसी बंदूक बरामद किये गये हैं. इसके अलावा माओवादियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे सामग्री भी बरामद किये गये है.
शहीदों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि इसमें शहीद हुए देवाशीष सेठी व सुधीर कुमार टुडू को वह नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने वामपंथी उग्रवादियों के साथ लड़ाई लडते हुए अपने जीवन को बलिदान कर दिया है. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओडिशा इन वीर पुत्रों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा.