केंदुझर. आनंदपुर ब्लॉक के नंदीपड़ा पुलिस सीमा के तहत कालीगांव में कल देर रात उपद्रवियों ने एक घर में आग लगाकर एक मां-बेटे को जिंदा मार दिया. मृतकों की पहचान जंजाली जेना और बनमाली जेना के रूप में बतायी गयी है. सूत्रों ने कहा कि बदमाशों ने कथित तौर पर पास में एक किराने की दुकान को लूट लिया और फिर घर को आग लगाकर चलते बने. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी. इससे इलाके में तनाव व्याप्त है. खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी थी. इधर, सूचना मिलने पर नंदीपड़ा पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में मछुआरों के सात घरों से अवैध वायरलेस सेट जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर तालचुआ, अमरावती, भंजप्रसाद और शैलेंद्रनगर गांवों में छापेमारी केंद्रापड़ा। जिले …