केंदुझर. आनंदपुर ब्लॉक के नंदीपड़ा पुलिस सीमा के तहत कालीगांव में कल देर रात उपद्रवियों ने एक घर में आग लगाकर एक मां-बेटे को जिंदा मार दिया. मृतकों की पहचान जंजाली जेना और बनमाली जेना के रूप में बतायी गयी है. सूत्रों ने कहा कि बदमाशों ने कथित तौर पर पास में एक किराने की दुकान को लूट लिया और फिर घर को आग लगाकर चलते बने. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी. इससे इलाके में तनाव व्याप्त है. खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी थी. इधर, सूचना मिलने पर नंदीपड़ा पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …