संबलपुर। धनुपाली पुलिस की तत्परता ने गुंडेरपुर पेट्रोल पंप में डकैती की योजना को पूरी तरह विफल कर दिया है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस के टीम ने तत्काल कार्रवाई आरंभ किया और इस साजिश में शामिल तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस को देखकर उपस्थित अन्य दो बदमाश फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुदाम नायक, शिव सोहेला एवं नरेश भोई बताया गया है। तीनों आरोपी भतरा इलाके के रहनेवाले हैं। उनके पास से एक बंदूक एवं अन्य धारदार हथियार बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब आठ बजे कुछ युवक धनुपाली के एक सुनसान जगह पर बैठकर गुंडेरपुर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। धनुपाली पुलिस को जैसे ही इस मामले की खबर मिली, उन्होंने तत्काल उस स्थान पर धावा बोला। पुलिस को देखकर उपस्थित बदमाश फरार होने का प्रयास करने लगे, किन्तु पुलिस के मुस्तैद जवानों ने तत्परता दिखाया और तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो अन्य बदमाश फरार होने में सफल हो गए। थाने में जब आरोपियों से पूछताछ आरंभ हुई तो उन्होंने सारी हकीकत बयान कर दिया। धनुपाली पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव स्थानों पर छापामारा जा रहा है। बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …