भुवनेश्वर. पुरी जिले में काकटपुर स्थित मां मंगला महाविद्यालय के प्रिंसिपल कालीचरण पटनायक को बीजद के स्थानीय नेता स्वाधीन नायक द्वारा धमकी दिये जाने के मामले में स्थानीय विधायक तथा राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा मुख्य साजिशकर्ता हैं. वह इस मामले में प्रत्यक्ष रुप से जुडे हुए हैं. ऐसे में इस तरह के मंत्री को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तत्काल अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. कांग्रेस के प्रवक्ता निशिकांत मिश्र ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की. उन्होंने कहा कि बीजद के स्थानीय नेता तथा स्वाधीन नायक एक महिला को इस महाविद्यालय में गैरकानूनी तरीके से नौकरी देने के लिए बार-बार दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह किसी प्रकार के गैरकानूनी कार्य नहीं करेंगे. इसके बाद खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा ने गत 26 अगस्त को प्रिसिंपल कालीचरण पटनायक से कहा कि वह स्वाधीन नायक से मिल लें. उनकी बात को न टाल पाने के कारण वह बीजद नेता से मिले. बीजद नेता स्वाधीन ने उन्हें फिर से महिला नौकरी पर रखने के लिए कहा. उनके इनकार करने के बाद स्वाधीन ने कहा कि अगर उस महिला को वह नौकरी पर नहीं रखते हैं, तो प्रिंसिपल को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. इस मामले में थाने में मामला होने के बाद भी पुलिस आरोपित बीजद नेता को क्लिन चिट देने का प्रयास कर रही है. मिश्र ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले में खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा के प्रत्यक्ष रुप से जुड़े होने के कारण उन्हें तत्काल मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया जाए. इस पत्रकार सम्मेलन में पुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमीय पटनायक व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …