भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 41,595 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 6,047, आंटिजेन 35,368 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 180 है. अब तक राज्य में 2226436 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज खुर्दा जिले में 615 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ कर 23,332 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 1432, बालेश्वर जिले में 4630, बरगढ़ जिले में 3772, भद्रक जिले में 3503 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 2372, बौध जिले में 926, कटक जिले में 11,519, देवगढ़ जिले में 316, ढेंकानाल जिले में 2210, गजपति जिले में 3080, गंजाम जिले में 188883 व जगतसिंहपुर जिले में 2557 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 5206, झारसुगुड़ा जिले में 2148, कलाहांडी जिले में 1715, कंधमाल जिले में 2605, केन्द्रापड़ा जिले में 2510, केन्दुझर जिले में 2570 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 4341, मालकानगिरि जिले में 2628, मयूरभंज जिले में 5093, नवरंगपुर जिले में 1633 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 3541, नुआपड़ा जिले में 1095, पुरी जिले में 5227, रायगड़ा जिले में 5750, संबलपुर जिले में 3539, सोनपुर जिले में 1415 तथा सुंदरगढ़ जिले में 5164 मामले सामने आये हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …