-
सड़क और घरों में जमा चार से पांच फीट पानी
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
गोपीनाथपुर नया शाही इलाका में बाढ़ का पानी पिछले आठ दिनों से प्रवेश करके जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. करीब पांच दिन पहले बारिश समाप्त हुई, लेकिन जीवन सामान्य नहीं हुआ है. चारों तरफ पानी ही पानी भरा है. हर तरफ तीन से चार फीट का पानी अभी भी रास्ते पर और घर में पांच फीट तक पानी भरा है.
इसके कारण छत के ऊपर जिंदगी काटने को मजबूर हैं करीब 70 परिवार. छतों पर लोग पालिथिन बांधकर रह रहे हैं तथा खाना भी ऊपर बना रहे हैं. जरूरत के सामानों को लाने के लिए पानी से होकर आना-जाना करना पड़ रहा है. प्रशासन पर सोने का आरोप लोगों ने लगाया है. प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी सहयोग नहीं मिला है. स्थानीय निवासी विभु दत्त राय ने कहा है कि प्रशासन की तरफ से कुछ मात्रा में राहत सामान आया था, लेकिन लोगों को पर्याप्त नहीं पहुंच पाया.
अभी इस इलाके में पानी के साथ अंधेरा भी कायम है. स्ट्रीट लाइट भी नहीं जल रही है. दिन में जैसे-तैसे लोग पानी के अंदर से आते-जाते हैं, लेकिन रात में सांपों और अन्य जीव-जंतुओं का डर बना रहता है. पानी में चारों तरफ से घर घिर चुके हैं. इन 70 परिवार को मदद पहुंचाने तथा मौजूदा हालात से बचाने के लिए लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी है.