कटक. पूर्व राज्यसभा सांसद तथा बीजद के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र स्वाईं का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. कटक के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उल्लेखनीय है कि स्वाईं बीजू जनता दल की ओर से एक बार राज्यसभा सदस्य रहे. उन्होंने जनता दल में बीजू पटनायक के सहयोगी के रुप में कार्य किया और बाद में नवीन पटनायक के साथ बीजद में भी कार्य किया. उनके निधन पर बीजद के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होनें ट्विट कर कहा कि स्वाईं के निधन के समाचार सुन कर वह दुखी हैं. एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में तथा उनके द्वारा किये गये लोक कल्याण कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना की है. उनके निधन पर कटक जिला बीजद अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय, मंत्री प्रताप जेना व कटक के सांसद भर्तृहरि महताब व विधायकों ने बी शोक व्यक्त किया है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …