बड़बिल. वैश्विक कोरोना महामारी से उबरने के बाद एक बार पुनः नगर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए बड़बिल नगर के आरती हॉस्पिटल अपनी सेवा आरंभ की है. इसी क्रम में सोमवार को हॉस्पिटल के सभाकक्ष में हॉस्पिटल प्रबंधन समिति द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. डॉ रवि नारायण नायक के नेतृत्व में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत शेखर पात्रा, डॉ एके पात्र, पूर्व नपा अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्र, दंत चिकित्सक आदित्य प्रकाश सिंह सहित भारी संख्या में हॉस्पिटल के तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद थे. प्रेस को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि अन लॉकडाउन-4 के साथ उक्त हॉस्पिटल सभी प्रकार के मरीजों को सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. चिकित्सालय में स्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं अन्य रोगों के लिए समय समय पर अस्थायी रूप से चिकित्सक उपलब्ध कराने के साथ एक्स-रे, ईसीजी, पैथोलॉजी, स्पिरोमेट्री, ऑॅडियोमेट्री टेस्ट मुहैया कराए जाने की जानकारी दी गई. इस अवसर पर सोमवार से एक विशेष साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया है और उक्त शिविर में स्थानीय कंपनी के कर्मचारी, श्रमिकों के पूरे शरीर की जांच किया जाना है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …