भुवनेश्वर. अंधत्व के निवारण हेतु प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का पालन किया जाता है. इसमें ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान के लिए जागरूकता फैलाई जाती है. भुनेश्वर शाखा ने भी अपनी समिति की बहनों के बीच नेत्रदान का समर्थन क्यों? इस विषय पर संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता कराई, टैटू प्रतियोगिता कराई प्ला-कार्ड प्रतियोगिता कराई, नेत्रदान जागरूकता के लिए पेपलेट छपवा के जनसाधारण के बीच वितरित किया गया. पोस्टर बनाके सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया. बैनर बनाकर राम मंदिर, जनपथ,ब्लाइंड स्कूल और विभिन्न स्थानों पर लगाया गया. हाथ से पोस्टर बनाकर अपार्टमेंट में लगाए गए और अपनी बुजुर्ग और वयस्क सदस्यों का तुलसी के पौधे से सम्मान कर नेत्रदान के प्रति जागरूक कर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. दूसरी कम्युनिटी के लोगों में भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है.यह जानकारी नेत्रदान प्रमुख बिना बिरला, प्रेसिडेंट रेखा अग्रवाल व सचिव सीमा केजरीवाल ने दी.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …