भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे अतिरिक्त विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अतिरिक्त पांच अंतर-राज्य ट्रेनें होंगी. इनका परिचालन 12 सितंबर से होगा तथा इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर (08425/08426) दैनिक विशेष 12 सितंबर से भुवनेश्वर से 19.55 बजे तथा 13 को दुर्ग से 16.10 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं से इसका ठहराव कटक, ढेंकानाल, तालचेर, अनुगूल, संबलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, कांटाबांजी, खरियार रोड, बागबाहरा, महासमुंद, रायपुर और भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर होगा. इसी तरह से विशाखापट्टनम-कोरबा- विशाखापट्टनम वाया रायगड़ा (08518/08517) दैनिक स्पेशल 12 को विशाखापट्टनम से 20.05 बजे और 13 को कोरबा से 16.10 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं से इस ट्रेन का ठहराव विजयानगरम, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगड़ा, केसिंगा, टिटिलागढ़, कांटाबांजी, खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर, तिल्दा नेवरा, भाटपाड़ा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगिरि नैला और चंपा में होगा.
भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक विशेष (08405/08/08) भुवनेश्वर से 16 सितंबर, बुधवार को 18.00 बजे और 18 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 18.40 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं से इसका ठहराव ढेंकानाल, तालचेर, अनुगूल, संबलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, कांटाबांजी, खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बाडनेर, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, नंदुरबार, सूरतगढ़, वडोदरा और आनंद में होगा.
तिरुचिरापल्ली-हावड़ा- तिरुचिरापल्ली पाक्षिक विशेष (02664/02663) ट्रेन तिरुचिरापल्ली से 15 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 16.20 बजे और 17 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को हावड़ा से 16.10 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं से इसका ठहराव विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, विजयनगरम, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक और भद्रक में होगा.
गुवाहाटी-बंगलौर कैंट स्पेशल (02509/02510) सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 13 सितंबर से गुवाहाटी से प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार को 06.20 बजे तथा 16 सितंबर से बंगलौर कैंट से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 23.40 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं से इसका ठहराव रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, हावड़ा, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर केंदुझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम में होगा. टिकट रिजर्वेशन काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे. केवल कंफर्म टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी. नई दिल्ली से भुवनेश्वर, भुवनेश्वर से मुंबई, भुवनेश्वर, हावड़ा/सियालदह आदि के लिए चलने वाली अन्य विशेष ट्रेनें पहले से अधिसूचित रूप में चलती रहेंगी.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
