-
गांधी घाट पर सैकड़ों संख्या में इकट्ठे होकर लिया फैसला
प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
नगरपालिका के सफाई कर्मचारी के रूप में शहर के साफ-सफाई में जुटे सैकड़ों संख्या में कर्मचारियों को हर महीने वेतन ठीक समय पर नहीं मिल रहा है. इसके साथ अन्य आठ मुद्दों को लेकर श्रीजगन्नाथ परिमल सफाई कर्मचारी संघ पुरी की तरफ से गांधी घाट में एक बैठक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रियदर्शन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें उपाध्यक्ष अरुण नायक, महासचिव बामदेव नायक, सहसचिव सनातन नायक प्रमुख उपस्थित रहे. इस दौरान ठीक समय पर वेतन देने, जाति प्रमाण पत्र देने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन, बकाया एरियर प्रदान करने, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति, सफाई सामान प्रदान इसके अलावा कर्मचारी की मांग की गयी और चेताया गया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा.