-
कुल 204 संक्रमित की मौत
-
अन्य वजहों से आठ संक्रमितों की गयी जान
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना से सर्वाधिक मौत गंजाम जिले में हुई है. गंजाम जिले में कोरोने से मरने वालों की संख्या 204 है, जबकि आठ कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य वजहों से हुई है. राज्य में आज तक कुल 546 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जबकि कुल 53 कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य वजहों से हुई है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अनुगूल में कोरोना से चार, बालेश्वर में 13 बरगढ़ में नौ, भद्रक में नौ, बलांगीर में आठ, कटक में 37, ढेंकानाल में दो, गजपति में 18, गंजाम 204, जगतसिंहपुर में छह, जाजपुर में छह, झारसुगुड़ा में एक, कलाहांडी में दो, कंधमाल में 12, केंद्रापड़ा में तीन, केंदुझर में छह, खुर्दा में 75, कोरापुट में चार, मालकानगिरि में आठ, मयूरभंज में पांच, नवरंगपुर में दो, नयागढ़ में 13, पुरी में 16, रायगड़ा में 28, संबलपुर में 15, सोनपुर में दो तथा सुंदरगढ़ में 38 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.
इधर अन्य वजहों से मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बालेश्वर में पांच, भद्रक में चार, कटक में चार, गजपति में एक, गंजाम में आठ, जाजपुर में एक, केंद्रापड़ा में एक, केंदुझर में दो, खुर्दा में 10, मालकानगिरि में तीन, मयूरभंज में तीन, नवरंगपुर में दो, नयागढ़ में दो, पुरी में तीन, सुंदरगढ़ में चार रही है.