भुवनेश्वर. केंदुझर जिले की आनंदपुर विधानसभा सीट से बीजद विधायक भागीरथी सेठी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. वह घरेलू संगरोध में हैं. यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में खबर साझा करते हुए कहा है कि उनकी स्थिति स्थिर है. हम उन सभी लोगों को सलाह देते हैं कि जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं और खुद की जांच करा लें और संगरोध में रहें. उल्लेखनीय है कि कोरोना का प्रकोप राज्य फैलते ही जा रहा है. अब तक 15 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कल लक्ष्मीपुर के बीजद विधायक प्रभु जानी भी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं. जानी ने भी वायरस पाजिटिव पाये जाने के बाद अपने संपर्क में आने वाले लोगों से खुद का परीक्षण करने का आग्रह किया है.
इससे पूर्व जुलाई में नीलगिरि के भाजपा विधायक, सुकांत कुमार नायक कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले पहले विधायक थे. उनके बाद बीजद के विधायक सौम्य रंजन पटनायक, बिशुनब्रत राउतराय, सुशांत राउत, अनंत नारायण जेना, बिक्रम पंडा, ब्योमकेश राय, देबी प्रसाद मिश्र, प्रीतम पाढ़ी, संजीव मल्लिक, सुनंदा दास, श्रीकांत साहू, सुधांशु शेखर परिडा भी कोरोना पाजिटिव पाये गये. नवरंगपुर से बीजद सांसद रमेश मांझी, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बरगढ़ से भाजपा सांसद सुरेश पुजारी और भद्रक से बीजद सांसद मंजुलता मंडल भी कोरोना पाजिटिव पाये गये.