-
विजयी प्रतिभागी किये गये सम्मानित
कटक. कटक ज्ञानशाला में मुख्य प्रशिक्षिका किरण देवी बेंगानी एवं कल्पना जैन के नेतृत्व में हर माह नए-नए कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. मुख्य प्रशिक्षिका किरण देवी बेंगानी ने बताया कि ज्ञानशाला बंद है, पर इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे ज्ञानशाला से जुड़े रह रहे हैं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभाएं भी दिखा पा रहे हैं. आज इस शिक्षक दिवस पर भी आदर्श गुरु की प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमें अपने सभी आदर्श गुरुओं के बारे में ड्राइंग बनाकर और लिखकर बताना था. उसमें कटक, टिटलागढ़, सूरत, लूणकरणसर से करीब 26 बच्चों ने भाग लिया. सभी ने बहुत ही खूबसूरती से अपने गुरुओं के प्रति अपने भाव,अपना आदर,अपना प्यार प्रकट किया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे कटक से वरुण बेंगानी, द्वितीय स्थान पर रहे लूणकरणसर से शुभम बोथरा एवं कटक से हर्षित डूंगरवाल, तृतीय स्थान पर रहे कटक से दीया बेंगानी एवं रोहन पारख. अन्य सभी बच्चों को कटक से मेघा दूगड़, रिया पारख,चहक जैन, प्रीतेश जैन,मानवी सुराणा, मुस्कान-नैना सेठिया, टिटलागढ़ से सूर्यांश जैन, सनाया जैन, लक्ष्य जैन, रिशव जैन, ऋषिका जैन, अनुष्का जैन,पीयूष जैन, सूरत से पलक धाड़ेवा. सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया और उनको प्रोत्साहित किया गया. यह जानकारी संस्था की ओर से प्रदान की गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
