-
कटक मारवाड़ी समाज ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
-
लोगों से सतर्क रहने और कोविद नियमों का पालन करने की अपील
कटक. कटक शहर में कोरोना खतरे की घंटा बजा रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमारे मारवाड़ी समाज के 300 से ज्यादा घरों के 500 से ज्यादा सदस्य इस कोरोना महामारी से प्रभावित हो चुकेे है. प्रति दिन ओर भी नये नये पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसे लेकर कटक मारवाड़ी समाज के सभी पदाधिकारियों ने निवेदन है कि सभी सदस्य और कटक के पूरे लोग पूरी तरह से सतर्क रहें. कोविद नियमों का पालन करें. प्रति दिन पाजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इस संकट के समय में कटक मारवाड़ी समाज ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज की ओर से दिया गया है.
For any help please contact :-
- Dr. Damodar kajriwal 9437018034
- Raman Bagaria 9437062113
- Sarat Sanganeria 9338067093