भुवनेश्वर. राज्य में एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गये हैं. राज्य के हैंडलूम व कपड़ा मंत्री श्रीमती पद्मिनी दिआन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. आज उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वयं उन्होंने इसकी सूचना दी. उन्होंने उनसे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे एकांतवास में चले जाएं तथा उनका परीक्षण भी करवा लें. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दो मंत्री पहले से ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सबसे पहले मंत्री सुशांत सिंह कोरोना संक्रमित हो गये थे. इसके बाद विद्यालय व उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू भी कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसके अलावा अनेक विधायक व सांसद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
